TU JAANE NA LYRICS IN HINDI – Ajab Prem Ki Ghazab Kahani

Tu Jaane Na Lyrics In Hindi : Sung by Atif Aslam, while the lyrics is penned by Irshad Kamil and Music by Pritam Chakraborty. Song from Movie Ajab Prem Ki Ghazab Kahani.

TU JAANE NA LYRICS IN HINDI


कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहे, यारा बता न पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना…
मिलके भी हम न मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने है पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ

निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलाता तुमसे हुबहू
जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह
हुए तुम जो दिल की आरजू
तुम पास हो के भी
तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले…

ख्यालों में लाखों बातें यूं तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
हुए न बेगाने भी तुम हो के और के
देखो तुम न मेरे ही बने
अफ़सोस होता है दिल भी ये रोता
सपने संजोता है पगला हुआ
सोचे ये हम थे मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले..

TU-JAANE-NA-LYRICS-IN-HINDI-Ajab-Prem-Ki-Ghazab-Kahani


Tu Jaane Na Song Credits :-

Singers: Atif Aslam
Lyricists: Irshad Kamil
Music Director: Pritam Chakraborty
Music Label: Tips Official


TU JAANE NA Video Song :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *