Bapu Tere Karke Lyrics In Hindi : Sung by Amar sandhu, while the lyrics is penned by Lovely Noor and Music by Mixsingh. Song presented on Label Moz Studio.
Bapu Tere Karke Lyrics In Hindi
एक मेरे लिए
पल भर के लिए भी जो
चैन से नही बैठा
दिन रात एक किया जिसने
एक मेरे लिए
पल भर के लिए भी जो
चैन से नही बैठा
कितने एहसान है मेरे सिर पर
सोच कर आंखों में आँशु आ गए
बापू में तुम्हारे कारण
पैरो पर खड़ा हो पाया
तूने सायकल पर गुजार दी
और मुझे गाड़ी लायक बना दिया
बापू में तुम्हारे कारण
पैरो पर खड़ा हो पाया
तूने सायकल पर गुजार दी
और मुझे गाड़ी लायक बना दिया
सच कहूँ तो मेरी औकात भी नही
जितना में करू तेरे लिए
में आपककी तंदरुस्ती
मांगता हूं भगवान से
सच्चे दो हाथ जोड़कर
भगवान के सामने
में आपककी तंदरुस्ती
मांगता हूं भगवान से
सच्चे दो हाथ जोड़कर
भगवान के सामने
मेरे हिस्से के दुख भी तूने सहे
अपने दिल मे जो छिपा लिया
बापू में तुम्हारे कारण
पैरो पर खड़ा हो पाया
तूने सायकल पर गुजार दी
और मुझे गाड़ी लायक बना दिया
बापू में तुम्हारे कारण
पैरो पर खड़ा हो पाया
तूने सायकल पर गुजार दी
और मुझे गाड़ी लायक बना दिया
मुश्किल दिन थे गरीबी के
घास की छत कच्चा घर
आज भी याद है कहाँ भूला
मेरी फिक्र में हो गयी सफेद दाढ़ी
आज भी याद है कहाँ भूला
मेरी फिक्र में हो गयी सफेद दाढ़ी
कितनी बार भूल हुई मुझसे
पर तेरा मोह न गया
बापू में तुम्हारे कारण
पैरो पर खड़ा हो पाया
तूने सायकल पर गुजार दी
चाचा ताऊ भले लाख होंगे
तेरे जैसा सहारा नही मिलना
एक एक दिन एहसान मुझ पर
लवली जितने साल का
एक एक दिन एहसान मुझ पर
लवली जितने साल का
रात सपना सा आया गाँव पहुँच गया
बड़ी बेफिकर होकर सो गया
रात सपना सा आया गाँव पहुँच गया
बड़ी बेफिकर होकर सो गया
बापू में तुम्हारे कारण
पैरो पर खड़ा हो पाया
तूने सायकल पर गुजार दी
और मुझे गाड़ी लायक बना दिया