Tum Hi Ho Lyrics in Hindi – हिंदी लिरिक्रस – Lyricsbroker

Tum Hi Ho Lyrics in Hindi : Sung by Arijit Singh, While the lyrics is penned by Mithoon. Song from the Hindi Movie Aashiqui 2 (2013). Starring Aditya Roy Kapoor and Shraddha Kapoor.


Tum Hi Ho Lyrics in Hindi (हिंदी)


हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते

तेरे बिना क्या वजूद मेरा (२)


तुझसे जुदा गर हो जायेंगे

तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा


क्यूँकि तुम ही हो, अब तुम ही हो

ज़िन्दगी अब तुम ही हो

चैन भी, मेरा दर्द भी

मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो


तेरा मेरा रिश्ता है कैसा

इक पल दूर गँवारा नहीं

तेरे लिये हर रोज़ है जीते

तुझ को दिया मेरा वक़्त सभी

कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना

हर साँस पे नाम तेरा


क्यूँकि तुम ही हो, अब तुम ही हो

ज़िन्दगी अब तुम ही हो

चैन भी, मेरा दर्द भी

मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो


तुम ही हो तुम ही हो

तेरे लिये ही जिया मैं

खुद को जो यूँ दे दिया है

तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला

सारे गमों को दिल से निकाला

तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा

तुझे पाके अधुरा ना रहा..


क्यूँकि तुम ही हो, अब तुम ही हो

ज़िन्दगी अब तुम ही हो

चैन भी, मेरा दर्द भी

मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो -२ 


Tum Hi Ho Lyrics in Hindi - हिंदी लिरिक्रस

Tum Hi Ho Lyrics in Hindi Song Credits :-

Movie / Album : Aashiqui 2 (2013)

Lyricist Mithoon

Singer : Arijit Singh

Composer : Mithoon

Staring: Aditya Roy Kapur and Shraddha Kapoor

Music Label: T-Series

Official Youtube Channel: T-Series

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *