O Saiyyan Lyrics In Hindi – Agneepath – Lyricsbroker

O Saiyyan Lyrics In Hindi : Sung by Roop Kumar Rathod, While the lyrics is penned by Amitabh Bhattacharya and Composed by Ajay-Atul. Song from Movie Agneepath.





O Saiyyan Lyrics In Hindi

मेरी अधूरी कहानी, लो दास्ताँ बन गयी
तूने छुआ आज ऐसे, मैं क्या से क्या बन गयी
सहमे हुए, सपने मेरे, हौले-हौले अंगड़ाईयाँ ले रहे
ठहरे हुए, लम्हें मेरे, नयी-नयी गहराईयाँ ले रहे

ज़िन्दगी ने पहनी है मुस्कान
करने लगी है
इतना करम क्यूँ ना जाने
करवट लेने लगे हैं
अरमान फिर भी
है आँख नम क्यूँ ना जाने
ओ सैयां…

ओढूं तेरी काया, सोलह श्रृंगार मैं सजा लूं
संगम की ये रैना, इसमें त्यौहार मैं मना लूं
खुशबु तेरी छू के, कस्तूरी हो जाऊं
कितनी फीकी थी मैं, सिन्दूरी हो जाऊं
सुर से ज़रा, बहकी हुई, मेरी दुनिया थी बड़ी बेसुरी
सुर में तेरे, ढलने लगी, बनी रे पिया मैं, बनी बांसुरी
ज़िन्दगी ने पहनी है मुस्कान…

मेरे आसमां से, जो हमेशा
गुमशुदा थे, चाँद तारे
तूने, गर्दिशों की, लय बदल दी
लौट आये, आज सारे
ओ सैयां…


O-Saiyyan-Lyrics-In-Hindi-Agneepath


O Saiyyan Song Credits :-

Song Name – O Saiyyan
Movie – Agneepath
Singer – Roop Kumar Rathod
Composer – Ajay-Atul
Lyricists – Amitabh Bhattacharya
Music Label – Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *