My dil goes mmmm lyrics in hindi – Salaam Namaste

My dil goes mmmm lyrics in hindi : Sung by Shaan, Gayatri Iyer, while the lyrics is penned by Jaideep Sahni and Music produced by Vishal & Shekhar. Song Starring Saif Ali Khan, Preity Zinta. Song from Bollywood Hindi Movie Salaam Namaste Directed by Siddharth Raj Anand. Song Presented on Label of YRF.


My dil goes mmmm lyrics in hindi – Salaam Namaste

आती हैं वो ऐसे चलके जैसे जन्नत में रहती हैं

देखती हैं सबको ऐसे जैसे सबको वो सहती हैं

पर गुस्से में जब आए और आँखें वो दिखलाए

लड़ते लड़ते ग़लती से मुस्काये


My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm


करती हूँ जब उससे बातें लगता हैं सोने वाला हैं

सोक जब जब भी वो जागे लगता हैं रोने वाला हैं

पर चुपके से वो आये बिना नींद से मुझे जगाए

ले बाहों में और खुद ही वो गिर जाए


My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm


हाँ वो ना ना करती हैं

हाँ बड़ा अकड़ती हैं

हाँ थोड़ी सी ज़िद्दी हैं

हाँ अकल से पिद्दी हैं


जाते हैं सब बाये, डायेंवो जाती है

टेढ़ी इन बातों से मुझको यह सताती हैं

हर वक़्त से पहले आना सुन ना कोई बहाना

पर देखना मेरा रास्ता रोज़ाना


My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm


हाँ पिक्चर में रोता हैं

हाँ खुल्ले मूह सोता हैं

हाँ ज़रा नालयक हैं

हाँ पीटने के लायक हैं


जाने क्या कहता हैं जाने क्या करता हैं

सोफे पे चढ़ता हैं पर्दो से लड़ता हैं

जब करने लगे सफाई समझो के शामत आई

फिर थक के जब लेता हैं अंगड़ाई


My Dil Goes Mmmmmm (4)


हाँ थोड़ी अलग सी हैं

हाँ थोड़ी ग़लत सी हैं

हाँ थोड़ा अलग सा हैं

हाँ थोड़ा ग़लत सा हैं


ऐसी भी होगी वो ऐसा ना सोचा था

ऐसा ही होगा वो ऐसा ही सोचा था

क्यो लगता हैं यह अपना

यह सच हैं या हैं सपना

दर लगता हैं कही हो ना जाए छू


My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm

My Dil Goes Mmmmmm (2)


My-dil-goes-mmmm-lyrics-in-hindi-Salaam-Namaste

My Dil Goes Mmmm Song Credits :-

Singers

Shaan, Gayatri Iyer

Music Vishal & Shekhar
Lyrics Jaideep Sahni
Movie Salaam Namaste
Starring Saif Ali Khan, Preity Zinta
Director Siddharth Raj Anand
Producer Aditya Chopra

Video Song :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *