Itni si hasi lyrics in hindi : Sung by Nikhil Paul George, Shreya Ghoshal , while the lyrics is penned by Swanand Kirkire & music by Pritam Chakraborty. Song from Bollywood Film Barfi. Song presented on Label GDS KS.
Itni si hasi lyrics in hindi – Barfi
इत्ती सी हंसी
इत्ती सी हंसी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख्वाबों के तिनकों से
चल बनाएं आशियाँ (2)
दबे दबे पाऊँ से
आये हौले हौले ज़िन्दगी
होठों पे कुण्डी चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके चुपके गायें
आधी आधी बाँट ले
आजा दिल की ये ज़मीन
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोडा मेरा भी होगा अपना ये आशियाँ
इत्ती सी हंसी
इत्ती सी हंसी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख्वाबों के तिनकों से
चल बनाएं आशियाँ
ना हो चार दीवारें
फिर भी झरोखे खुले
बादलों के हो परदे
शाखी हरी पंखा झले
ना हो कोई तकरारें
अरे मस्ती ठहाके चले
प्यार के सिक्कों से महीने का खर्चा चले
दबे दबे पाऊँ से
आये हौले हौले ज़िन्दगी
होठों पे कुण्डी चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके चुपके गायें
आधी आधी बाँट ले
आजा दिल की ये ज़मीन
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोडा मेरा भी होगा अपना ये आशियाँ
इत्ती सी हंसी
इत्ती सी हंसी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख्वाबों के तिनकों से
चल बनाएं आशियाँ (2)
Itni Si Hasi Song Credits :-