Ek Pyar Ka Nagma Hai Lyrics In Hindi – Shor | Old Hindi Songs

Ek Pyar Ka Nagma Hai Lyrics In Hindi : Sung by Lata Mangeshkar & Mukesh, while the lyrics is penned by Santosh Anand and Music Directed by Laxmikant Pyarelal. From Old Hindi Movie Shor.

 Ek Pyar Ka Nagma Hai Lyrics In Hindi

हूँ ऊँन्न… ऊँ हूँ…
(एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है)x २

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है

ला ला ला…
कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
इक उम्र चुरानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है

तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है

तूफ़ान को आना है
आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रह जाती
रह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है

जो बीत गया है वो
अब दौर न आएगा
इस दिल में सिवा तेरे
कोई और न आएगा

घर फूँक दिया हमने
अब राख उठानी है
जिंदगी और कुछ भी नही
तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है..



Ek Pyar ka Nagma hai Song Credits :-

Film
: Shor
Artist: Lata Mangeshkar & Mukesh
Music director: Laxmikant Pyarelal
Lyricist: Santosh Anand

Ek Pyar ka Nagma hai Video Song :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *