Bar Bar Din Ye Aaye Lyrics In Hindi – Farz

Bar Bar Din Ye Aaye Lyrics In Hindi : Here is the lyrics of song from Old Hindi Movie Farz. Presented on Label Music Box.



Bar Bar Din Ye Aaye Lyrics In Hindi

बार बार दिन ये आये, बार बार दिल ये गाये
तू जिए हज़ारों साल, ये मेरी है आरज़ू
Happy Birthday to you
Happy Birthday to you
Happy Birthday to Sunita
Happy Birthday to you

बेक़रार हो के दामन, थाम लूँ मैं किसका
क्या मिसाल दूँ मैं तेरी, नाम लूँ मैं किसका
नहीं, नहीं, ऐसा हसीं, कोई नहीं है
जिसपे ये नज़र रुक जाये, बेमिसाल जो कहलाये
तू जिये हज़ारों साल…

औरों की तरह कुछ मैं भी, तोहफ़ा आज लाता
मैं तेरी हसीं महफ़िल में, फूल ले के आता
जी ने कहा, उसे क्या है, फूलों की ज़रूरत
जो बहार खुद कहलाये, हर कली का दिल धड़काये
तू जिये हज़ारों साल…

फूलों ने चमन से तुझको, है सलाम भेजा
तारों ने गगन से तुझको, ये पयाम भेजा
दुआ है ये, खुदा करे, ऐ शोख तुझको
चाँद की उमर लग जाए, आये तो क़यामत आये
तू जिए हज़ारों साल…


Bar Bar Din Ye Aaye Video Song :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *