Kalank Lyrics in Hindi : The Beautiful Song is sung by Arijit Singh while the kalank lyrics in hindi is penned with meaningful words by Amitabh Bhattacharya. Music For the Kalank song is given by Pritam. Song is starring Varun Dhawan, Alia Bhatt, Aditya Roy Kapur, Sonak s. Song is presented on Label Zee Music Company.
( कलंक लिरिक्स ) KALANK LYRICS IN HINDI – ARIJIT SINGH |
( कलंक लिरिक्स ) KALANK LYRICS IN HINDI – ARIJIT SINGH
हवाओं में बहेंगे
घटाओं में रहेंगे
तू बरखा मेरी
मैं तेरा बादल पिया
जो तेरे ना हुवे तो
किसी के ना रहेंगे
दीवानी तू मेरी
मैं तेरा पागल पिया
हज़ारों में किसी को
तक़दीर ऐसी मिली है
इक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यों चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
पिया, पिया, पिया रे..
हिंदीट्रैक्स
पिया रे, पिया रे..
पिया रे, पिया रे, पिया रे, पिया रे..
दुनिया की नजरों में ये रोग है
हो जिनको वो जाने ये जोग है
इक तरफा शायद हो दिल का भरम
दो तरफा है तो ये संजोग है
लायी रे हमें जिंदगानी की कहानी
कैसे मोड़ पे
हुवे रे खुद से पराये
हम किसी से नैना जोड़ के
हज़ारों में किसी को
तक़दीर ऐसी मिली है
इक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यों चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं गहरा तामस तू सुनहरा सवेरा
मैं तेरा ओ, मैं तेरा
मुसाफिर मैं भटक तू मेरा बसेरा
मैं तेरा ओ.. मैं तेरा
तू जुगनू चमकता
मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा आ..
ओ पिया मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
हो.. मैं तेरा
हो.. मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
ओ..
Credits क्रेडिट्स :
गाना: कलंक शीर्षक गीत
फिल्म: कलंक
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्या
संगीतकार: प्रीतम